PATNA – दिल्ली के तालकटोरा मैदान में आयोजित राट्रीय चैंपियनशिप 2022 में बिहारी खिलाड़ियों ने बिहार नाम रौशन करते हुए 9 ब्रोंज और एक सिल्वर मेडल जीता है। दिल्ली से पटना लौटने पर पटना जंक्शन खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया । फूल माले के साथ खिलाड़ी के परिजनों ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि इस पूरे खेल में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया।
जिसमें अनिकेत राज के द्वारा एक रजत पदक तो वही सूरज कुमार शर्मा , विशाल , आकाश कुमार ,शिवा कुमार ,दिवेश कुमार ,सिद्धांत कुमार, श्रेयांश भारती एवं महिला खिलाड़ियों में अंबिका राणा एवं अंशु ने कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है । कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने कहा कि बच्चों का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा, जिसमें बिहार को एक रजत पदक के साथ 9 कांस्य पदक मिला है । उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है , हमारे बच्चों ने AIKF मे अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों को परास्त करते हुए यह जीत हासिल की है।
उन्होंने आगे कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों से एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था और वैसे खिलाड़ियों को परास्त करते हुए बिहार के बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा है,, आने वाले दिनों में ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की तैयारी में बच्चे जुड़ चुके हैं। अगले खेल में हमारे बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा । वही खिलाड़ियों ने कॉम्वेल्थ गेम की तैयारी में जुटने और मेडल जीतने का संकल्प लिया। वही खिलाड़ीयो ने बिहार और केंद्र की सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आर्थिक मदद करने के साथ साथ खेल को लेकर इंफ्रास्ट्रक्टर बहाल करने की मांग भी की है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट