इम्तियाज खान, मुंगेर
मुंगेर: कोटा से विशेष ट्रेन के माध्यम से जिले के 206 बच्चे बेगूसराय जिला के बरैनी स्टेशन पहुंचे। जिनको जिला प्रशासन द्वारा बस से मुंगेर लाया गया। इन 206 बच्चों में 153 लड़के और 53 लड़कियां शामिल हैं। डीएम राजेश मीणा ने सभी बच्चों को गुलाब फूल देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान डीएम ने एक-एक कर सभी बच्चों से उनके यात्रा के अनुभव और स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
कोटा से वापस आए सभी बच्चों के विशेष क्वारेंटिन कैंप में आने और नाश्ता करने के बाद डॉक्टरों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें बच्चों के शरीर का तापमान तथा उनमें सर्दी, खांसी के लक्षणों की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम के साथ तीन एएनएम ने भी अपना सहयोग दिया। मौके पर डीएम राजेश मीणा ने सभी बच्चों से कहा कि वे लोग बहुत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए मुंगेर पहुंचे हैं। यहां सभी लोग सुरक्षित हैं इसलिए मानसिक तनाव से दूर रहें। यदि क्वारेंटाइन के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी होती है तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।