ROHTAS: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर नम्बर एक के बीचों-बीच एक 12 वर्षीय बच्चे के फंस जाने से अफरा तफरी मच गई। उक्त बच्चा खिरियांव पंचायत के खिरियांव गांव के निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया जा रहा है।
मानसिक रुप से विक्षिप्त है बच्चा
बच्चे के पिता ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वो दो दिनों से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी। आज दोपहर बाद उक्त पुल से एक महिला ने उक्त बालक को रोते हुए पुल के पिलर में फंसे देख स्वजनों को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पूरी प्रशासन की टीम बीडीओ मो.जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, आरओ चंदन चौधरी, एसआई शिवम कुमार व गौतम कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल व जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। देर शाम एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र बचाव करने का निर्देश दिया। पुल के पिलर के अंदर आठ घण्टे से फंसे बालक को कुछ भी होने की आशंका जताई जा रही है।