BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक का आयोजन आनंद निलय भवन हॉल मकंदपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता अलख निरंजन पासवान ने किया तथा संचालन अशोक यादव एवं विश्वास झा ने। इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेश यादव उपस्थित थे।
बैठक में बाल श्रमिक आयोग बिहार के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु को सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा माला, बुके, चादर, पुस्तक एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इस मनोनयन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से प्रतिष्ठान, दुकान, ईट भट्टे आदि जगह काम कराना कानूनन अपराध है। गरीब कमजोर एवं समाज के अंतिम बच्चे को स्कूल जाने की बात कही।
अच्छी शिक्षा पाकर अपने एवं देश हित में अच्छा काम कर सके। 14 से 16 वर्षों के बच्चे तक को कोई भारी काम नहीं करा सकते हैं। 2009 में बाल श्रम निषेध विमुक्त एवं पुनर्वास हेतु राज्य कार्य योजना का शुरुआत किया गया था। कोई कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति बाल श्रम कराते हैं, यदि पकड़ा गया तो कार्रवाई होगी।
बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सरकार द्वारा मिलने वाली गरीब परिवार को सारी सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हम लोग को मिल कर काम करना है। गांव-गांव में जाकर 5 से 14 साल के बच्चे स्कूल जाए इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पूर्व प्रत्याशी शैलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता इमानदारी पूर्वक कार्य कर संगठन को मजबूत करेंगे समाज के सभी वर्गों को संगठन में जोड़ेंगे। केंद्र सरकार के कार्यकाल में महंगाई बेरोजगारी निजीकरण चरम सीमा पर है। समाज को शिक्षा नहीं मंदिर की ओर ले जाने की कोशिश हो रही है।
सम्मान समारोह में जदयू नेता विमल देव राय, राजद के महेश फौजी, अशोक यादव जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, तनवीर बाबा , हिमांशु यादव, नंदलाल यादव, नारायणपुर प्रमुख मंटू यादव वीरेंद्र नाथ चोपड़ा, जिला प्रवक्ता विश्वास झा ,हिमांशु शेखर झा, पंकज झा, गौतम बनर्जी , गौरी शंकर यादव , नंद लाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
भागलपुर से संतोष राज की रिपोर्ट