PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां मिलर हाई स्कूल से 1 बच्चे का अपहरण हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम समीर कुमार बताया जा रहा है और पिता का नाम रंजीत कुमार है। जो मिलर हाई स्कूल के आस पास के ही रहने वाले हैं। जैसे ही बच्चे की अपहरण की सूचना उनके परिजनों को मिली तभी बदहवास हालत में परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन और परिजनों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं अपहृत समीर कुमार के संबंधियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जैसे ही वह लोग स्कूल पहुंचे और समीर के क्लास रूम में उसे देखने गए ,तो स्कूल के शिक्षक उन्हें मारने पीटने लगे। जिसमें वह घायल हो गए है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें स्कूल से बाहर किया।
वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस समेत टाउन डीएसपी भी दल – बल के साथ मिलर हाई स्कूल पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अपहरण का मामला पैसे की लेनदेन से जुड़ा है। वहीं मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही समीर कुमार के पिता संजीत कुमार ने ₹30000 दुकान खोलने के नाम पर लिया था। यह मामला उसी का हो सकता है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। वही मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी में मीडिया कर्मियों से पूछे गए कोई भी सवाल का जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठ सीधे चलते बने।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट