खगड़िया। मानसी के अमनी चकला मुसहरी में नदी में डुबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है वार्ड 2 अमनी चकला मुसहरी का रहने वाला तीन वर्षीय एक बच्चा बागमती नदी में डूब गया जिसकारण उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान शंभू के बेटे के तौर पर हुई है। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ बाहर गया था इसे दौरान वह बांध के नजदीक जा पहुंचा जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गया। सूचना के बाद इलाके में मातम पसरा गया, मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को बाहर निकाला।