पटना : चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार सर्किल पटना अनिल कुमार के कमलों द्वारा उपरोक्त विशेष समिति सम्मान के अवसर पर शुभ अवसर पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया. वहीं चीफ पोस्ट मास्टर ने पटना एम्स के डायरेक्टर प्रभात कुमार सिंह को डाक टिक्ट देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पोस्ट मास्टर पूर्वी क्षेत्र अनिल कुमार डाक निदेशक मुख्यालय पंकज कुमार मिश्रा पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर रासबिहारी राम वरीय डाक अधीक्षक पटना प्रमंडल पटना के अमित कुमार झा एवं सहायक निदेशक बिजनेस डेवलपमेंट कार्यालय चीफ पोस्ट मास्टर जनरल पटना सत्य रंजन गर्मियां उपस्थित रही.
इस अवसर पर आम लोगों के सभा गीता बहुत ही उत्तम उत्साहजनक रही. इसके साथ-साथ बिहार के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गणमान्य डाक टिकट संग्रह जनरल बिहार अनिल कुमार ने कहा कि गत वर्षो संपूर्ण विश्व में कोरोना वायरस तेजी से फैल गया था. इसे वैश्विक महामारी में घोषित किया गया था. भारत में 24 मार्च 2020 से आठ जून 2020 तक अनिवार्य रूप से देशव्यापी लॉकडाउन लागू की गई थी.
डाक सेवा और जन-जन सेवा भावना के तहत बिहार के दांत परिचय परिमंडल ने अपने कर्मचारियों के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान भी मानवता की सेवा करना जारी रखा. डाकिया और ग्रामीण डाक सेवा सेवक समाज के वंचित समूहों के बीच लाभ के लिए सरकार के उत्पादों एवं सेवाओं को वितरित करते रहे. मेल और डाक वस्तु के वितरण के अलावा लोगों के लिए दवा, चिकित्सा संस्थान के लिए उपकरण और यहां तक जरूरतमंद लोगों को भोजन राशन और पीपी किट वितरण कराया.
साथ ही इसके तहत नगद राशि का भुगतान ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर करते रहें.
समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों के बीच दो लाख से अधिक मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, साबुन और एक लाख से अधिक कच्चे खाद पैकेट वितरण किया गया. 1352 सहित आवश्यक पार्सल वितरण किया गया. गुड नाइट और बीपी वाले दो पार्सल बुक किए गए. पोस्ट ऑफिस ऑन ट्विटर के माध्यम से सभी प्रकार की सेवाएं दरवाजे पर उपलब्ध कराई गई. 43 लाख से अधिक लाभर्थियों को 753 करोड़ रुपए डीबीटी भुगतान से लाभान्वित किया गया. 358 करोड़ रुपए का 20 लाख से अधिक एईपीएस का लेन देन किया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट