RANCHI : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन का एक दिन हो गया है। लेकिन झारखंड में अभी भी शोक की लहर है। बता दें कि ,शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखी भावुक चिट्ठी लिखते हुए कहा कि ,बड़े भाई दुर्गा सोरेन जी के निधन के वक्त जिस शून्यता का एहसास हुआ था। उसी शून्यता का एहसास आज हो रहा है।
हेमंत सोरेन ने अपनी भावनाओं को बताते हुए कहा कि ,आज सुबह जब राजनीतिक योद्धा और संघर्ष के प्रतीक जगरनाथ दा के निधन की खबर मिली तो मैं निः शब्द होने के साथ मर्माहत हो उठा। जगरनाथ दा इस सरकार में मंत्री के साथ साथ मेरे बड़े भाई और एक ऐसे अभिभावक की भूमिका में थे जो गलतियां होने पर डांट भी लगा देते थे और कभी पीठ भी थपथपा देते थे। टाइगर के नाम से मशहूर जगरनाथ दा ने अपने संघर्ष , कर्तव्य निष्ठा, सादगी, और विचारों की स्पष्टता के कारण अपनी खास और अलग पहचान बनाई।
मुख्यमंत्री के लिए जगरनाथ एक बड़े भाई के जैसे थे। इसको लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि , महतो दा जैसे व्यक्तित्व की कमी की भरपाई करना संभव नहीं है। उनकी कमी जीवन भर खलेगी। उनकी शिक्षा, उनका मार्गदर्शन और उनका आशीर्वाद मुझे आगे का रास्ता दिखाएगा। जगरनाथ दा ने अपने मंत्रित्व काल के दौरान शिक्षा विभाग में कुछ ऐसे निर्णय लिए जिसे झारखंड हरदम याद रखेगा ।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट