द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उनके गांव भेजा जा रहा है. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ट्रेन में गांव वाले प्रवासियों को खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किया है मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार के लोगों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भलाई के बदले भलाई मिलती है. सीएम जोरामथंगा ने ट्वीट करते हुए पूरा वाक्या बताया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को लेकर (मिजोरम के लोग) अपने प्रदेश वापस जा रहे थे. इसी दौरान ये ट्रेन बिहार के बेगूसराय के एक गांव में रुकी. उसी समय ग्रामीणों ने यात्रियों को फूड पैकेट मुहैया कराया. मिजोरम सीएम ने जिस वीडियो को साझा किया है. उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग किस तरह ट्रेन की ओर दौड़कर राहत सामाग्री यात्रियों को दे रहे हैं.
आपको बता दें कि दो दिन पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री ने एक और वीडियो क्लीप ट्वीट किया था. इस वीडियो में बेंगलुरु से लौट रहे लोगों ने असम में बाढ़ पीड़ितों को खाने के सामान दिए थे. मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि मिजोरम के लोगों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने खाने के समान दिए.