द एचडी न्यूज डेस्क : आगामी छह जुलाई को विधान परिषद का चुनाव निर्धारित किया गया है. निर्वाचन आयोग ने इसकी पुष्टि पिछले दिनों ही कर दी है. इस बीच बिहार विधान परिषद के सभापति मोहम्मद हारुण रसीद का कार्यकाल खत्म हो गया है. इस बीच खाली पड़े पद पर कार्यकारी सभापति के रूप में बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह को दिया गया है. अवधेश नारायण सिंह ने आज कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान पूर्व कार्यवाहक सभापति हारुन रशीद ने सभापति की कुर्सी पर बैठाया.
आपको बता दें कि बिहार में विधान परिषद चुनाव होने को है. बिहार में विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है जिसपर चुनाव के बाद उन सभी पदों को भरने की कोशिश की जा रही है. बिहार विधान परिषद के वर्तमान सभापति हारूण रसीद भी उनमें से एक थे जिनका कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है.
दरअसल, अवधेश नारायण सिंह बीजेपी के विधान पार्षद हैं. इससे पहले भी वे विधानपरिषद के सभापति रह चुके हैं. एक बार फिर से उनको यह जिम्मेदारी दी गई है.अवधेश नारायण सिंह को कार्यकारी सभापति बनाए जाने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को बधाई दी है. साथ ही बीजेपी के एमएलसी सच्चिदानंद राय भी मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट