पटना : राजधानी पटना के प्रसिद्ध गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजनोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होकर कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की के लिए भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोगों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए समिति की ओर से सम्मानित किया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट