PATNA – मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पटना समेत पूरे बिहार में वज्रपात से अलर्ट जारी किया है । विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन बारिश हल्की मात्रा में ही होने की संभावना है। दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग का मानना है कि ऐसे मौसम में वज्रपात का खतरा बढ़ जाता है।
अभी तक मानसूनी सीजन में लगभग 161 लोगों का ठनके की वजह से मौत हो चुकी है। जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ कड़े निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने निर्देश जारी किया कि बिहार के सभी ग्रामीण या शहरी इलाकों में सरकारी भवनों के ऊपर तड़ित चालक लगवाई जाए साथी ठनके के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। मुख्यमंत्री ने वज्रपात को लेकर जागरूकता अभियान चालने की सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए।