द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराना बहुत चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन बावजूद इसके जो चीजें निकलकर सामने आई उससे यही लग रहा है कि पहले और दूसरे चरण का चुनाव सही साबित हुआ. बिहार में चुनाव को लेकर अब मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बड़ा बयान दे दिया है.
आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और तीसरे चरण की वोटिंग शनिवार को होनी है. कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर कई तरह की बातें सामने आई. लोगों ने इसका विरोध किया. बावजूद इसके चुनाव सही तरीके से हो पाया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि बिहार विधानसभा के दो चरण के चुनाव अच्छे तरीके से पूरे करा लिए गए हैं. कोरोना वायरस के बीच चुनाव कराने का फैसला सही साबित हुआ है.
उन्होंने कहा है कि जब हमने यह फैसला लिया था तो खूब निंदा हुई थी यहां तक कहा गया कि बिहार में चुनाव कयामत लेकर आएगा, लेकिन दो चरणों की वोटिंग के बाद अब स्थिति सबके सामने है. उसने कहा है कि साल 2015 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह की वोटिंग हुई बिहार में कोरोना काल के दौरान उसी तरह की वोटिंग इस बार भी देखने को मिली है.
आयोग ने कहा है कि कोरोना वायरस के बीच बिहार में कराया गया चुनाव और दुनिया के लिए एक उदाहरण है. हमने जिससे चुनावी प्रबंधन का इस्तेमाल किया कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो उपाय किए वह वाकई एक मिसाल है. सुनील अरोड़ा ने कहा है कि दुनिया भर में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं और इसके बीच बिहार में अगर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तो इसके लिए राज्य के लोगों के हौसले को भी सलाम करना होगा.