BIHAR- बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं .पटना में शुक्रवार को कोरोना के 164 नए संक्रमित मिले हैं . पिछले चार दिनों से लगातार एक सौ से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मिल रहे हैं .पटना में 38 दिनों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या हज़ार के पार पहुंच गई हैं .पटना में अभी कुल 1068 संक्रमित सक्रिय हैं .पीएमसीएच में हुई कोरोना जांच में मिले छह: नए संक्रमित . जांच में मिले संक्रमित पटना ,मीठापुर ,राजीव नगर इलाके से हैं .पीएमसीएच में 796 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 19 लोग संक्रमित मिले हैं .इसमें पटना से बाहर के 13 लोग शामिल हैं. पटना एम्स में भी कोरोना के पांच मरीज भर्ती हैं. वहीं, शुक्रवार को वैशाली निवासी एक युवती जो ब्लड कैंसर से पीड़ित थी इलाज के दौरान संक्रमण की जद में आने से उसकी मौत हो गई.
आपको बता दे , कई लोगो में कोरोना के लक्षण दिखाई भी नहीं दे रहे हैं. लेकिन जब वे किसी दूसरी बीमारी का इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं तो जांच में कोरोना संक्रमण का भी पता चल रहा है. वैक्सीनेशन के कारण कोरोना का घातक असर नहीं दिख रहा है. चिकित्सकों के अनुसार अधिकतम पांच से छह दिन में वह संक्रमण मुक्त भी हो जा रहे हैं. शुक्रवार को पटना में 164 नए कोरोना संक्रमित सहित राज्य में कुल 422 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 116443 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है ,जिसके बाद संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई. वही इस दौरान राज्य में 254 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए.
पटना से मितली की रिपोर्ट