रांची : छठ पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर रांची ज़िला प्रशासन महत्वपूर्ण छठ घाटों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. रांची के पांच महत्वपूर्ण छठ घाटों धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब, चडरी तालाब और बटन तालाब की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. इन छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त ड्रोन कैमरा ऑपरेटर ड्रोन से नज़र बनाए हुए है.
सिविल डिफेंस और सिविल डिफेंस के कैडेट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में किया सहयोग
विभिन्न छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडेट्स ने सहयोग किया. घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों के लिए सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडेट ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई.
जिला प्रशासन ने दिया धन्यवाद
जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस के संगठनों, एन सी सी कैडेट्स तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद दिया है. रांची वासियों से भविष्य में भी कोविड-19 अनुरुप व्यवहार करने की अपील की है.
गौरी रानी की रिपोर्ट