छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को यूपी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता वाराणसी में मौजूद थे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को ऐतिहासिक बनाने के लिए 13 दिसंबर से मकर संक्रांति 14 जनवरी तक यानी एक महीने पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे. दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
इसी बीच ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ की गूंज से छपरा का शिवालय भी शिवमय हुआ. बिहार के छपरा जिला से बीजेपी के बिहार विधान परिषद के निवर्वतमान सदस्य इंजीनियर सच्चिदानंद राय भी इस कार्यक्रम में भाग लिए हैं. सच्चिदानंद राय छपरा के जालपुर स्थित हरपुर शिवालय में संत दामोदर दास के साथ दिव्य काशी भव्य काशी उत्सव में भाग लिया. साथ ही संत दामोदर दास के साथ पूजा अर्चना किए. सच्चिदानंद राय मंदिर प्रांगण में प्रतीक के रूप में वृक्षारोपण का कार्य भी किया.

आपको बता दें कि देश भर में लगभग 51,000 स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे. जिस पर ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने के लिए सभी प्रमुख मंदिरों, मठों एवं अन्य धार्मिक संस्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. ज्योतिर्लिंगों सहित इन सभी जगहों पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में बड़े-बड़े धर्माचार्य, साधु-संत एवं प्रबुद्धजन सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

