छपरा : जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव में लूटकांड के आरोपी के घर पुलिस ने छापेमारी की है. जिसके बाद दो महिला परिजनों ने आत्महत्या कर ली है. बुधवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आते ही जिला के पुलिस के आला अधिकारियों व अन्य जांच एजेंसी भी पहुंच मामले की जांच की है. वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृत परिजनों में आरोपी खरीदहा गांव निवासी सोनू पांडे की मां संजू देवी और बहन रूपा कुमारी का नाम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि 40 लाख रुपए के लूटकांड का आरोपी भेल्दी थाना क्षेत्र के फरीदहा गांव का चंदेश्वर पांडे का पुत्र सोनू पांडेय है. जिसको लेकर पुलिस ने रात में सोनू पांडे के घर में छापेमारी कर लगभग साढ़े छह लाख रुपए की बरामदगी की. जबकि सोनू पांडे पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया.
आपको बता दें कि वहीं रुपए बरामदगी व सोनू पांडे से संबंधित जानकारी पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. उक्त घटना के बाद आरोपी की मां और बहन ने आत्महत्या कर ली है. इसकी जानकारी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. मामले की जानकारी आला अधिकारियों को होने पर गांव में पुलिस का जमावड़ा लगने लगा. बीते सोमवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली पेट्रोल पंप से नजदीक पटेढ़ी में हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने एक एटीएम फ्रेंचाइजी कर्मी से 40 लाख 25 सौ की राशि लूटकर फरार हो थे.