PATNA: तेजस्वी यादव के राजभवन मार्च के दौरान राजद विधायक चेतन आनंद ने द एच डी न्यूज रिपोर्ट से खास बातचीत करते हुए अग्निपथ योजना की खामियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि यह रातों-रात लिया गया फैसला है। इसके पीछे कोई भी स्टडी नहीं की गई।
इससे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह स्कीम हजार्ड किस्म का लिया गया निर्णय था। ना इधर ना उधर सोचा। इस तरीके से देश नहीं चलेगा । देश को यदि चलाना है तो सब लोगों की राय लेनी होगी। मैं यह पूंछना चाहता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 24 साल में रिटायर्ड होने पर यह कौन सी योजना है। 24 साल का युवक रिटायर हो जाए तो बाकी का जीवन करेगा क्या।
जिसने यही पढ़ाई की हो कि बॉर्डर पर क्या करना है, गोली कैसे चलानी है, वह रिटायर्ड होने के बाद आम जीवन कैसे जी सकता है। वह भी 24 साल के युवक को । राजद विधायक ने रूस- यूक्रेन युद्ध की तुलना करते हुए सवाल पूछा कि मैं पूछता हूं यूक्रेन में भी यही कानून था लेकिन क्या हुआ रसिया ने यूक्रेन को धो दिया। ऐसे गलत नियम का हम लोग विरोध करते हैं। जिस तरह से किसान की कानून को वापस लिया गया। इसे भी ले लिया जाएगा। यह लोकतंत्र है।
यहां कोई डिक्टेटरशिप नहीं है। नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं कोई डिक्टेटर नहीं है सद्दाम हुसैन
की तरह या हिटलर की तरह। अगर है तो पता नहीं । रही बात बिहार की तो बिहार में पुलिसिया तंत्र को टाइट कर दिया है। विरोध रुका हुआ है लोग आक्रोश दिखाने में छात्र सक्षम नहीं है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट