चेन्नई : एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है. मैच में एक दिन का खेल और बाकी है. पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 381 रन चाहिए होंगे तो वहीं इंग्लैंड को 9 विकेट की जरूरत होगी. इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल मोर्चा संभाले हुए हैं.
स्टंप्स तक स्कोर 39-1
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल नाबाद हैं. पुजारा 12 और गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. उन्हें लीच ने 12 के निजी स्कोर पर आउट किया.
भारत के सामने 420 रनों का टारगेट
इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन ने 6 विकेट लिए. उन्होंने करियर में 21वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. भारत को अगर मैच जीतना है तो उसे 420 रन बनाने होंगे. अगर वो ऐसा करता है तो इतिहास रच जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 418 से ज्यादा का चेज नहीं हो पाया है. वेस्ट इंडीज ने 2003 में सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था.