आज के वक्त में देश के लगभग हर घर में बिजली जाती हैं। बिजली की मदद से रोज़मर्रा के कई काम काफी आसान हो जाता हैं। वही बिना बिजली के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। वही अगर बिजली का बिल न चुकाया जाए तो आपके बिजली का कनेक्शन भी काट लिया जाता हैं। हालांकि अब जालसाजों की ओर से अलग -अलग तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा हैं। इन्हीं में से जालसाजों ने अब एक नया पैंतरा अपनाया है। जहां बिजली बिल के नाम पर लोगों को चपत लगाई जा रही हैं। बिजली बिल के नाम पर बैंक खता साफ कर रहे जालसाज।ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों ने बिजली बिल बकाया बताकर एक रिटायर्ड शारीरिक शिक्षा के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक रिटायर्ड शारीरिक शिक्षा पारस प्रसाद के खाते से जालसाजों ने बिजली बिल के नाम पर तीन लाख उड़ा लिए। जिसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।रिटायर्ड शिक्षा सिकदरपुर न्यू एरिया कॉलोनी निवासी हैं।उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों मोबाइल ऐप से बिजली का बिल जमा किया था। इसके बाद 20 जुलाई को उन्हें अनजान नंबर से एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा गया था कि उनका बिजली बकाया है और उसे जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिसके उन्होंने मैसेज में दिए सभी प्रक्रिया की। जिससे ये घटना हुई।
जालसाज ने ओटीपी मांग उड़ाया पैसा
रिटायर्ड शिक्षा पारस प्रसाद ने मैसेज में दी गयी सभी प्रतिक्रिया करना शुरु किया। जब उन्होंने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया। जालसाज ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और इसमें अपने बैंक अकाउंट से 10 रुपये डालने को कहा. जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड किया, उन्हें तीन ओटीपी आए। जिसके बाद उन्होंने ओटीपी को ऐप में अपडेट कर दिया और पारस प्रसाद के खाते से तीन बार में करीब तीन लाख रुपये कट गए।
बैंक को धोखेधड़ी की जानकारी दी
घटना होने के बाद पारस गुप्ता को बैंक के पब्लिक सर्विस नंबर से फ्रॉड गिरोह द्वारा धोखाधड़ी की जानकारी दी गई. जिसके बाद उन्होंने मोबाइल बैंकिंग ऐप और डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराया। विश्वविद्यालय थानेदार राधेश्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर का सीडीआर लेने के लिए आवेदन किया गया है।
बता दें कि बिहार में कई जगहों पर साइबर फ्रॉड बढ़ता ही जा रहा हैं। जालसाज लोगों को बिजली बिल काटने की धमकी देकर ठगी का निशाना बना रहे हैं। बिजली विभाग ने शक्ति दिखाते हुए इस गिरोह से जुड़े 15 मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं । उन्होंने लोगों से अपील की हैं की वह इन नंबरों से मैसेज आने पर सावधान रहे। और अगर ऐसे कुछ दुबारा होता हैं तो इसकी जानकारी जल्द से जल्द उन्हें दे। हालांकि पारस प्रसाद को जिस नंबर से मैसेज और कॉल आया, वो इस लिस्ट में नहीं था।
-पटना से मिताली की रिपोर्ट