कटिहार : जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के पिंढाल पंचायत स्थित जयप्रकाश नगर गांव में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी को पहले बिजली के खंभे में बांधा और फिर झाड़ू से दे दनादन शुरू कर दी. जबकि प्रेमी हाथ जोड़कर कर गुहार लगाता रहा. परंतु प्रेमिका ने एक न सुनी इस दौरान गांव के लोगों ने भी अपना हाथ साफ प्रेमी पर साफ किया. प्रेमिका की दर्द भरी सुन स्थानीय ग्रामीणों ने भी जमकर प्रेमी की धुलाई कर दी इस दौरान जमा भीड़ तमाशबीन हो कर देखती रही.
बताया जाता है कि जयप्रकाश नगर की प्रेमिका नीता कुमारी (काल्पनिक नाम) ने पांच वर्ष पूर्व लड़का गंगा बिश्वास पिता दिलीप बिश्वास साकिन बारीमतपुर थाना आजमनगर के साथ प्यार करती थी. प्रेमिका की माने तो उसकी शादी कोर्ट मैरिज बारसोई में हुई थी. शादी के बाद से ही लड़का-लड़की को अपने घर नहीं लेकर जा रहा था. प्रेमी अपनी बहन की शादी होने के बाद प्रेमिका को झूठा दिलासा देते रहा. प्रेमिका के जिद करने पर सालमारी में दोबारा शादी कराई गई और गांव के लोगों द्वारा तीन साल तक गांव घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया. तत्पश्चात प्रेमी-प्रेमिका सिकंदराबाद चली गई. सिकंदराबाद में भी प्रेमी ने अपने प्रेमिका को अक्सर मारपीट करता रहता था.
लॉकडाउन लगने के बाद लड़का गांव पहुंचा और लड़की के घर पहुंचने के बाद घरवाला एवं गांव वाला विरोध कर दिया. विरोध होने के बाद लड़का ने लड़की को सालमारी स्टेशन तक ले जाकर छोड़ दिया और लड़का अपने घर चले गया. बहुत दिनों के बाद बुधवार को प्रेमी प्रेमिका के गांव जयप्रकाश नगर में नजर आया. फिर होना क्या था प्रेमिका को भनक लगी तो प्रेमिका द्वारा प्रेमी को बिजली के खंभे से बांधकर झाड़ू से जमकर पिटाई कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी प्रेमी को जमकर हाथ साफ कर लिया.
बंटी प्रसाद की रिपोर्ट