द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. हाल ही में बीजेपी छोड लोजपा ज्वाइंन करने वाले पूर्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया सासाराम विधानसभा सीट से लोजपा के टिकट पर नामांकन कर दिया. लोजपा के सिंबल पर सासाराम सीट से नामांकन किया. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से रामेश्वर चौरसिया नाराज थे. रामेश्वर चौरसिया बीजेपी और संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं.
रामेश्वर चौरसिया पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और प्रवक्ता भी रह चुके थे. उनके जाने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. रामेश्वर चौरसिया नोखा विधान सभा सीट से लगातार चार बार साल 2000, 2005 (फरवरी और नवंबर) और 2010 में जीत चुके हैं. साल 2015 में राजद की अनीता देवी से वो हार गए थे. इस बार ये सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. जेडीयू ने वहां से नागेंद्र चंद्रवंशी को टिकट दिया है.