PATNA : बिहार में घूस लेने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि विजिलेंस की टीम आये दिन किसी न किसी रिश्वतखोर को दबोचती है। और कड़ी से कड़ी करवाई की जा रही है। लेकिन कड़ी कार्रवाई को देखकर भी लोग सबक नहीं ले रहे है। एक ऐसा ही मामला खबर छपरा जिला से आ रहा है।
जहां ANM कर्मी जूली से वेतन निकासी के लिए अफसरों के द्वारा 10 हजार रुपए का घुस मांगा जा रहा था, जब इसकी शिकायत ANM कर्मी ने निगरानी विभाग को दी ,तो निगरानी विभाग ने एक टीम गठित कर इसका सत्यापन किया। जिसमें प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शिवकुमार को 10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं आपको बता दें कि ,पर निगरानी विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार को पटना लाकर पूछताछ किया जा रहा है। इसके साथ ही पटना में उससे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट