छपरा-
बिहार सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च को विडियो कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशों के आलोक ग्राम पंचायत स्तर पर इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जिसमें डटरापुरसौली व सहवाँ पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी के सरपंच, पंच सदस्य और पंचायत कर्मियों में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाङी सेविका, सहायिका, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार व पंचायत शिक्षक मौजूद थे । सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये बैठक को छोटे-छोटे समुहों में रखकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रुप से मुखिया संगम बाबा ने बताया की वार्ड स्तर पर सभी लोग देश-प्रदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे और सबसे पहले उनको चिन्हित कर उनका मेडिकल चेक-अप करवायेगें ।

वहीं अगर किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हें अपने घरों के किसी एक कमरे में 14 दिनों तक परिवार के सदस्यों से दुरी बनाकर अकेले रखा जायेगा और उनके दरवाजे पर एक मेडिकल पम्पलेट चिपकाया जायेगा । हर रोज मेडिकल टीम उस व्यक्ति की जाँच कर उस पम्पलेट पर अपना दैनिक रिपोर्ट दर्ज करेगी । वहीं अगर संक्रमित व्यक्ति के घर रहने के लिये कमरे की कमी है तो उसके लिये प्रत्येक पंचायत में एक-एक सरकारी विधालयों को आवासन केन्द्र बनाया गया है उसे उसी विधालय के कमरे में रखा जायेगा जिसकी जिम्मेवारी और देख-रेख पंचायत स्तर के कर्मी व मेडिकल टीमें करेंगी । वहीं लाँक-डाऊन को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व पंचायतकर्मी अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में लोगों के घर-घर जा-जाकर लाऊडस्पीकर के माध्यम से जागरुक कर 14 अप्रैल तक घरों में हीं रहने की जानकारी देंगे ।

अगर कोई परिवार मनमानी कर बेवजह घरों से बाहर आना-जाना कर रहा हैं तो पंचायत प्रतिनिधि चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करेंगे । प्रशासन उस पर कानूनी कारवाई करेगी । वहीं जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अपने-अपने दुकानों पर भीड़ न लगाकर छोटे-छोटे समुह में एक-दूसरे ग्राहकों से दुरी बनाकर अनाज का वितरण करेंगे । वहीं संगम बाबा ने कहा की समयानुसार दुकानदारों को वाहनों पर राशन रख घर-घर जाकर होम डिलिवरी वितरण करनी भी पङ सकती है ।
अपने आसपास के छोटे-छोटे राशन दुकान व सब्जी दुकानदारों को भी घर-घर जाकर राशन बेचने की बात जनप्रतिनिधियों को बतानी है । संगम बाबा ने कहा की सरकार द्वारा लागू एक माह का फ्री अनाज व एक-एक हजार रुपये राशन कार्डधारियों बैंक खातों में अप्रैल माह तक चले जायेंगे । पंचायतों में किसानों को फसलक्षति अनुदान की राशि प्रति हेक्टेयर तेरह हजार पाँच सौ रुपये के हिसाब से जल्द हीं उनके बैंक खातों में जायेंगे । वहीं जून माह तक का वृद्धजन, विधवा, वृद्दावस्था, विकलांग पेंशन की राशि भी लाभुकों के खाते में जल्द हीं मिलेगी । वहीं संगम बाबा ने बताया की सोसल साईट फेसबुक-व्हाट्सअप के सक्रिय व जागरुक लोग आम लोगों को सही जानकारी देंगे और लाक-डाऊन के नियमों का पालन करने के लिये आम लोगों को प्रेरित करेंगे ताकि कोई घर से बाहर न निकले । अगर लाक-डाऊन के नियमों को कोई तोड़ता है तो उस पर पंचायत सख्ती से पेश आयेगी और उस पर त्वरित कानूनी कारवाई की प्रक्रिया होगी ।
बैठक में सरपंच झुलन राय, छठिलाल साह, मंजू कुँवर, नईमा खातुन, मीरा यादव, मुन्नी देवी, शल्या खातुन, रसीदा खातुन, गिरजा देवी, आरती देवी, रेखा देवी, इन्दू देवी, अमीत गुप्ता, जयदा बेगम, चितरंजन उपाध्याय, दिनकेश्वर दूबे, मैनूद्दीन, विनोद साह, सुरेन्द्र प्रसाद, बसंतलाल साह, नागेश्वर गुप्ता, लुकमान अंसारी, वीआईपी सिंह, तारकेश्वर सिंह, बिरेन्द्र साह, शारदा देवी, शम्भू राम, मोती महतो, शैलेन्द्र यादव, प्रमोद राय, प्रियंका कुमारी के साथ डटरापुरसौली व सहवाँ पंचायत के दर्जनों पंचायतकर्मी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे