द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में सुबह सवेरे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में बादल छाने के साथ बारिश होने लगी. पिछले एक हफ्ते से तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी थी. इसके बाद आज सुबह बादल छाने के साथ मौसम खुशनुमा हो गया.
इस बारे में मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हैं राजधानी पटना सहित बिहार के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं बारिश को देखकर कोरोना महामारी के बीच लोगों की चिंता भी बढ़ गई है. गर्मी के कारण कोरोना वायरस का खतरा कम था, लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है.