PATNA – कल यानी की 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शिरकत करेंगे । प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे वही बिहार विधानसभा के नए संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कल शाम 5:20 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर नीतीश कुमार के साथ तमाम मंत्रिमंडल उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना के यातायात वयवस्था में परिवर्तन किए गए हैं । शाम 4:00 बजे के बाद पटना के कई सड़कों पर गाड़ियां नहीं चलेगी।
12 जुलाई को अपराहन 4:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक आर ब्लॉक हार्डिंग रोड सहित 10 सड़कों पर आम वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी। वह इस दौरान यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जगह जगह यातायात पुलिस तैनात रहेंगे नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
आर ब्लॉक के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक वीरचंद पटेल पथ होकर आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए आर ब्लॉक चौराहा से पश्चिम की ओर जा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ भिखारी ठाकुर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भिखारी ठाकुर पुल के ऊपर से जाने वाले वाहन मीठापुर ओवर ब्रिज के ऊपर से गर्दनीबाग में मीठापुर सब्जी मंडी किए जा सकेंगे। आम वाहनो के लिए आर ब्लॉक के नीचे से हार्डिंग जाने पर प्रतिबंध रहेगा इस रास्ते से जाने वाले वाहन चालक और ब्लाक चौराहा की ओर से जा सकेंगे।