PATNA : गर्मी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक तापमान को देखते हुए पटना के डीएम डॉ० चन्द्रशेखर सिंहआदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, डीएम के आदेश के अब पटना के सभी स्कूल 11.45 बजे के बाद बंद कर दी जाएगी।
डीएम ने एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें लिखा है कि,पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में पूर्वाह्न 11.45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूँ। विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे। उपरोक्त आदेश दिनांक 15.04.2023 से लागू होगा।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट