द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर ट्रैफिक रुट में बदलाव किया गया है. 10 अप्रैल यानी की रविवार की सुबह 11 बजे तक रुट में बदलाव रहेगा. पटना सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल और कोतवाली थानध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने हालात का जायजा लिया. साथ ही डाकबंगला से गांधी मैदान- भट्टाचार्य रोड पर एंट्री फ्री रहेगी. वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रुट डायवर्ट किया. करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन जाना होगा.
आपको बता दें कि रामनवमी को लेकर देश भर में तैयारियां जोरों पर है. राजधानी पटना में भी रामनवमी की धूम देखी जा रही है. जहां पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा व दर्शन करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. जिसका सुरक्षा जायजा लेने पटना सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने बताया कि पुलिस की निगाह सड़कों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी पैनी नजर बनी रहेगी. रामनवमी के उपलक्ष्य में असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों व भड़काऊ पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों को पुलिस नहीं बख्शेगी.
वहीं 10 अप्रैल को होने वाले रामनवमी पर्व के भव्य आयोजन को लेकर राजधानी में दो मजिस्ट्रेट और 14 डीएसपी रैंक के अधिकारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं मंदिर परिसर के बाहर दो प्राथमिक उपचार केंद्र और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सीटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि डाकबंगला चौराहे पर झांकियों के आने को लेकर यात्रियों के रूट में बदलाव कर दिया गया है, जो आज शाम से लागू कर दिया जाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट