गया : पूरा देश गुरुवार को दिवाली मनाया. साथ ही लोग पटाखे भी फोड़े. पूरे देश में जमकर आतिशबाजी की गई. बता दें कि किसी राज्य में प्रशासन की तरफ से अलर्ट किया गया था कि केवल ग्रीन पटाखे ही फोड़े लेकिन लोग मानें नहीं. लेकिन उसके बाद प्रदूषण में जो बदलाव हुआ वह देखते ही बन रहा है. ताजा घटना बिहार के गया का बता रहे हैं. राजधानी पटना में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से बड़ा डिस्पले लगाकर दिखाया भी जा रहा है.
बिहार के गया में वायु प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बाद पटाखों की बिक्री पर रोक लगी थी. दिवाली के अगले दिन इसका असर देखने को मिला है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 197 तक पहुंचा. यह भी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है लेकिन ज्यादा हानिकारक भी नहीं है.
गया के मानपुर सिक्स लेन पुल पर मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से टहलने के लिए आ रहे हैं. इस बार शहर में कुछ कम आतिशबाजी हुई है जिस कारण वायु प्रदूषण पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत कम हुई है.
लोगों का कहना था कि पहले दिवाली के बाद मॉर्निंग वॉक करने के दौरान सांस लेने में परेशानी होती थी इस बार वैसा कुछ नहीं है. वहीं टहलने आए नीरज गिरी ने बताया कि जिला प्रसाशन द्वारा पटाखे पर प्रतिबंध, छापेमारी और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शहर के कई स्थानों पर ध्वनि व वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़-नाटक आदि के आयोजन से इसका प्रभाव हुआ है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट