द एचडी न्यूज डेस्क : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष आज जदयू के कई नेता आरजेडी में शामिल हो गए. साथ ही साथ चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय भी आरजेडी में शामिल हो गई है. करिश्मा राय ने आरजेडी की सदस्यता लेने के साथ ही यह ऐलान कर दिया है कि वह लालू यादव के लिए किसी से भी टकरा जाएंगी. करिश्मा विधानचंद्र राय की बेटी हैं. विधानचंद्र राय RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय के बड़े भाई हैं.
करिश्मा राय ने कहा है कि उनके आदर्श लालू यादव हैं और लालू यादव के परिवार से मिला प्यार उनको पार्टी के लिए संघर्ष करने की ताकत देगा. करिश्मा राय के साथ-साथ नालंदा से जेडीयू के नेता अनिल महाराज भी आज आरजेडी में शामिल हो गए. अनिल महाराज अस्थावां से विधानसभा टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं.
करिश्मा राय चंद्रिका राय के बड़े भाई की बेटी है. तेजस्वी का मकसद दारोगा राय के परिवार में आरजेडी के वजूद को जिंदा रखना है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वह चंद्रिका राय और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के हमलों का जवाब उनके ही परिवार से दिलवा सके.
करिश्मा राय की पार्टी में ज्वाइनिंग के मामले में तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी का फैसला अहम होता है. अगर पार्टी करिश्मा राय को ज्वाइन करा रही है, तो जरूर कुछ बात होगी. तेजप्रताप ने कहा मुझे इस संबंध में अभी बहुत कुछ जानकारी नहीं है और मैं पटना पहुंचने पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे पाउंगा.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट