द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पेपर लीक मामले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहिए. बिहार पुलिस को यह मामला देना उचित नहीं होगा. दिल्ली को अगर दूध की रखवाली करने दिया जाए तो वह रखवाली नहीं हो पाएगी. सीबीआई जांच करेगी तभी दूध का दूध पानी का पानी हो पाएगा. क्योंकि इसमें कई वरिष्ठ अफसरों मंत्रियों की संलिप्तता सामने आ रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट