ROHTAS :बिहार के शराबबंदी होने के कारण अब लोग दूसरे राज्यों से शराब लाने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ ही होली का समय भी नजदीक आ गया है जिसको लेकर बिहार में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।आपको बता दें कि ,सासाराम जंक्शन से आरपीएफ टीम ने तलाशी के दौरान चंबल एक्सप्रेस डाउन ट्रेन के सामान्य बोगी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि ,गिरफ्तार शराब तस्कर सासाराम आलमगंज के बबलू कुमार केसरी तथा बिक्रमगंज के कृष्णा नगर के रहने वाले चंदन कुमार सोनी बताया गया है। मिडिया से बातचीत करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि ,गुप्त सूचना के आधार पर करवाई शुरू की थी और पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से ट्रेन संख्या 12176 से शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से दो बैग में रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है.आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि,इनदिनों यात्रियों को सुरक्षा को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गुप्त सूचना पर सफलता हाथ लगी है।बताया कि यूपी से ट्रेन के द्वारा शराब लाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट