द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दर्जनों बार भू-माफियाओं के द्वारा इलाके में फायरिंग की गई. इसी कड़ी में राजीव नगर थाना में प्रभारी इंस्पेक्टर बन कर आए नीरज कुमार को इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इसको लेकर जब हमने इसी इलाके के एक सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि नए प्रभारी इंस्पेक्टर को इलाके में मौजूद भू-माफियाओं से निपटने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
राजीव नगर थाने के वर्तमान प्रभारी इंस्पेक्टर को फिलहाल पूर्व में दर्ज हुए मामलों की फाइलें खोलकर उन मामलों का मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कर देना चाहिए. उसके बाद भू माफियाओं पर पुलिस को शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए. विशाल सिंह कहते है कि भू-माफिया आए दिन आवास बोर्ड की भूमि को किसानों से औने पौने दाम पर लिखवाकर उस पर कब्जा करने के लिए लोगों को डराने धमकाने के साथ-साथ गोली चलाने का भी काम करते हैं. कहीं ना कहीं वैसे भू-माफियाओं से निपटने के लिए वर्तमान प्रभारी इंस्पेक्टर को एक ठोस रणनीति तैयार करनी होगी.
वहीं इस पूरे मामले पर बोलते हुए राजीव नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार कहते है कि उनकी प्राथमिकता इलाके में सबसे पहले लॉ एंड ऑर्डर को सही तरह से पालन कराना होगा. वहीं जमीन से संबंधित कामों को एसडीओ रैंक के अधिकारी देखते हैं. जमीन मामले को लेकर अगर कोई भू-माफिया गोलीबारी करता है तो उसकी खैर नहीं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट