चकाई/जमुई : चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद एवं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार द्वारा माधोपुर बाज़ार में लॉकडाउन को विशेष जांच किया. इस दौरान माधोपुर बाजार में पूरी तरह सन्नाटा देखा गया. वहीं मुख्य सड़क पर घूम रहे इक्का-दुक्का लोगों को अधिकारियों द्वारा सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद एवं थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने माधोपुर बाजार में घंटों घूमघूम कर जायजा लिया. वहीं कुछ लोगों की शिकायत के बाद बीडीओ ने आम जनता को आश्वासन दिया की लॉकडाउन को लेकर आम जनता की समस्या का पूरा ध्यान जमुई जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है. सभी राशन की दुकान खुली है.


उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राशन दुकान वाला तय मुल्य से अधिक की राशि लेता है तो उसकी शिकायत दर्ज करवाए. चकाई प्रखंड प्रशासन हमेशा कार्यरत है. वहीं अधिकारियों ने आम जनता को कोरोना जैसे महामारी को लेकर आम जनता को जागरूक किया एवं लोगों को दूरी बनाकर रहने एवं स्वच्छ रहने की बात बताई गई.



नंदन की रिपोर्ट