द एचडी न्यूज डेस्क : नहाय-खाय के साथ आज से चैती छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. आज छठ व्रती स्नान कर पूजा पाठ करते हुए कद्दू भात का प्रसाद खाकर पूजा की शुरुआत करेंगे. छह अप्रैल को पूरे दिन उपवास के बाद शाम में खीर और रोटी से खरना होगा. इसके बाद सात अप्रैल को 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हुए छठ व्रती शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. अगले दिन सुबह आठ अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत पूरा हो जाएगा.
चैती छठ को लेकर पटना के सभी गंगा घाटों पर छठ व्रती महिलाएं गंगा स्नान के लिए पहुंच रही है. वहीं पटनासिटी के कंगन घाट पर भी छठ व्रती महिलाओं की भीड़ देखी गई. चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व महिलाएं निर्जला उपवास रखकर पूरी आस्था के साथ करती है और आज नहाये खाए के दिन व्रती महिलाएं भात दाल और कद्दू का प्रसाद बनाकर सभी लोगो को खिलाती है. इसके साथ ही बुधवार को खरना होगा और गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य व शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन होगा.
चार दिनों के छठ पर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. विधि व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई में इस वर्ष चैती छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों की सुविधा, भीड़ नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को संपन्न कराने के उद्देश्य से दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
100 से अधिक दंडाधिकारी तैनात
प्रशासन ने खतरनाक घाटों पर आम लोगों के जाने पर रोक लगाई है. सुरक्षित एवं खतरनाक दोनों तरह के घाटों पर वरीय दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस बार 100 से भी अधिक दंडाधिकारी चैती छठ पर्व को सफल बनाने के लिए तैनात रहेंगे.
जिला प्रशासन के चयन के अनुसार इस बार पटना शहरी क्षेत्र में स्थित कुल 26 घाटों को छठ पर अर्घ्य देने के लिए सुरक्षित माना गया है. इसमें पटना सदर अनुमंडल के 14 घाट, पटना सिटी अनुमंडल के सात घाट और दानापुर अनुमंडल के पांच घाट शामिल हैं. पटना के प्रमुख गाय घाट समेत कुल 24 घाट को खतरनाक घोषित किया गया है.
24 खतरनाक घाटों की लिस्ट
पीपा पुल उतरी घाट
कांटाही घाट
महाराज घाट
केशवराय घाट
अदालत घाट
मिश्री घाट
टीएन बनर्जी घाट
जजेज घाट
अंटा घाट
जहाज घाट
बीएन कॉलेज घाट
बांकीपुर घाट
रामजी चक दीघा घाट
पहलवान घाट
रिकाबगंज घाट
टेढ़ी घाट
मिर्चाई घाट
पथरी घाट
गाय घाट
भद्र घाट
रानी घाट
पीर दमरिया घाट
दमराही घाट
खाजेकलां घाट
26 सुरक्षित घाटों की लिस्ट
पाटी पुल घाट
दीघा घाट
राजापुर पुल घाट
गेट नंबर 92 घाट
गेट नंबर 93 घाट
गेट नंबर 83 सूर्य मंदिर घाट
मखदुमपुर दीघा घाट गेट नंबर 88
काली घाट
कदम घाट
कलेक्ट्रीयट घाट
पटना कॉलेज घाट
कृष्णा घाट
गांधी घाट
राजेंद्र कृषि फार्म तालाब
लॉ कॉलेज घाट
चौधरी टोला घाट
घाघा घाट
महावीर घाट
कंगन घाट
गुरु गोविंद सिंह घाट
दीदारगंज घाट
पीपा पुल दक्षिणी घाट
नारियल घाट
नासरीगंज घाट
शाहपुर घाट
कचहरी घाट
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट