BUXAR : बड़ी खबर बक्सर से है जहां भोजपुरी के जाने माने गायक कल्लू के क्रायक्रम में जमकर कुर्सियां चली. इस दौरान भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और इसे छुटाने में पुलिस के पसीने छूट गए. इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस पूरे मामले के बारे बताया जा रहा है कि, बक्सर में सनातन संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भोजपुरी के जाने माने गायक कल्लू पहुंचे थे. कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ का जुटान हुआ.
देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि अराजकता का माहौल बन गया. भीड़ देखते ही देखते आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और कुर्सियां चलने लगी. भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, इस दौरान पुलिस को लाठी भी भांजना पड़ा. एक तरफ से कुर्सियां चली तो वहीं दूसरी तरफ से लाठियां. इसके साथ ही पब्लिक और पुलिस के बीच मारपीट भी शुरू हो गयी. काफी देर तक यह स्थिति बनी रही. हालांकि, किसी तरह लोगों को शांत कराया गया और स्थिति को काबू में किया गया.
कहा जा रहा है कि, इस मामले के बाद माइक और टेंट वालों का हजारों का नुकसान हुआ है. वहीं, पटना से अपना बैंड बाजा लेकर आए युवक का कहना था कि, उसे हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है. बता दें कि, इस घटना का वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद यह अब खूब वायरल हो रहा है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट