रांची : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा. रांची, धनबाद, बोकारो एवं जमशेदपुर समेत देश के 135 शहरों में ए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सात नवंबर से 16 नवंबर तक छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे. सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा)की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीटेट डॉट एनआइसी डॉट इन पर जानकारी ली जा सकती है.
केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सीबीएसई स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट पास होना जरूरी है. इस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा. बता दें कि पहले यह परीक्षा पांच जुलाई को निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण एवं अन्य कारणों से इसे टाल दिया गया था.
सात नवंबर से 16 नवंबर तक छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे. इसके लिए सीटेट की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन में संशोधन करना होगा. सीबीएसई की ओर से यह भी कहा गया है कि छात्रों द्वारा विकल्प के रूप में चुने गए चार शहरों की सुविधा देने की पूरी कोशिश की जाएगी. ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में सीबीएसई को शहर आवंटित करने का पूरा अधिकार रहेगा.