रांची : झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड में एलिवेटेड रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड एनएचएआइ ने एलिवेटेड रोड से संबंधित सारे मामलों को भारत सरकार के समक्ष क्लियर कर दिया है. भारत सरकार के अधिकारियों को सभी जानकारियों से अवगत करा दिया गया है. इसके बाद भारत सरकार ने एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर सहमति जताई है. आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसी माह इस योजना का टेंडर जारी किया जाएगा.
योजना की स्वीकृति व टेंडर एक साथ होगा. करीब 550 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाना है. इसे फोर लेन का बनाया जायेगा. पहले तीन लेन के एलिवेटेड रोड के निर्माण पर सहमति बनी थी. बाद में इसे फोर लेन का किया गया. इस वजह से इसकी लागत भी बढ़ी है. एलिवेटेड रोड का निर्माण नागाबाबा खटाल के आगे से होगा, जो रातू रोड मुख्य चौराहा से होते हुए पिस्का मोड़ के आगे तक जाएगा. पिस्का मोड़ चौक से एनएच-23 पर इटकी रोड में आधा किमी आगे तक एलिवेटेड रोड बनेगा.
झारखंड एनएचएआइ के मुख्य महाप्रबंधक एसके मिश्र ने कहा कि एलिवेटेड रोड को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. अब केवल टेंडर जारी करने का काम बाकी है. स्वीकृति और टेंडर एक साथ हो, इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि परियोजना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब किसी तरह की अड़चन नहीं है.