नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 45 साल और इससे अधिक उम्र के अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाने के लिए कहा है. केंद्र सरकार की सलाह ऐसे समय में आई है जब देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा उछाल देखने को मिला है. फिलहाल, देश में 45 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है.
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया गया है, जिसमें लगातार हाथ धोना, सेनेटाइजेशन, मास्क या फेस कवर पहनना और सामाजिक दूरी शामिल हैं.
इसमें कहा गया है कि सरकार स्थिति की गहरी निगरानी कर रही है और कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत टीकाकरण के लिए समूहों को प्राथमिकता देने के वास्ते अपनाई गई रणनीति के आधार पर 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले सकते हैं.
केंद्र सरकार के सभी विभागों एवं मंत्रालयों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त के मद्देनजर, 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को सुझाव दिया जाता है कि संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने के लिये वह टीकाकरण करवाएं.
देश में अब तक कितने लोगों को टीका लगा?
देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल आठ करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 डोज दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के 80वें दिन टीके की कुल 43 लाख 966 खुराकें दी गईं जिनमें से 39 लाख 505 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 4 लाख 461 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई.
मंत्रालय ने कहा कि यह देश में अब तक एक दिन में दिए गए टीकों के लिहाज से सर्वाधिक है. इसने कहा कि एक अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में, देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या 8.31 के आंकड़े को पार कर गई है. पहली खुराक का आंकड़ा भी सात करोड़ (7,22,77,309) का आंकड़ा पार कर गया है.