द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए तीन चरणों में लागू 54 दिनों का लॉकडाउन आज खत्म होने जा रहा है. लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार से शुरू होगा और इसके लिए केन्द्र सरकार आज गाइडलाइंस जारी करेगी. पीएम मोदी ने पिछली बार राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन-4 का एलान किया था. पिछले मंगलवार को ही देश के लोगो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह नहीं हटेगा. मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन-4 नए रंग ढंग वाला होगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि फिलहाल लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया नहीं जाएगा लेकिन केंद्र सरकार कई तरह की छूट का एलान कर सकती है. हालांकि बिहार में सख्ती जारी रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये पहले ही बता चुके हैं.
गाइडलाइन जारी होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की.सोमवार यानी 18 मई से शुरू होने जा रहे चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है. इस चरण में हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्यों को मिलने की उम्मीद है. हालांकि शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाने जैसे प्रावधान सभी के लिए अनिवार्य रहेंगे.
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के अगले चरण में ऑरेंज जोन में भी बहुत कम पाबंदियां लगायी जाएंगी. रेड जोन में भी कंटेनमेंट एरिया में ही सख्ती रखी जाएगी. केंद्र सरकार रेड जोन में सैलून, नाई की दुकान और दूसरी दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे सकती है. हालांकि इस संबंध में गाइडलाइंस जारी करने में राज्य सरकारों के सुझावों का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा. देश की सभी राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को लेकर अपने सुझावों से केंद्र सरकार को अवगत करा दिया है.
देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2872 हो गई और संक्रमितों की संख्या 90927 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और संक्रमण के 4848 नए मामले सामने आए.