द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार ने सहनी समाज को एससी में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इस पर बिहार में राजनीतिक संकट गहराती दिख रही है. नीतीश सरकार के मंत्री मदन सहनी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रस्ताव खारिज कर के सहनी समाज के लिए अच्छा नहीं किया है.
मदन सहनी मीडिया से बात करते हुए कहा की सहनी समाज काफी पिछड़ा हुआ है. देश में किसी भी बड़े पद पर सहनी समाज का कोई व्यक्ति नहीं है. अगर केंद्र सरकार आरक्षण देती तो सहनी समाज के लोग भी देश में ऊंचे पद पर होते.
शिवम झा की रिपोर्ट