द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने किसानों के चक्का जाम पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में चक्का जाम कहा है. दूसरे राज्य के किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार उसी राज्य में किसान आंदोलन कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि हमारे देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हमेसा किसानों से बात करने को तैयार हैं. उन्होंने शुक्रवार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि क्या है काला कानून. जिसको लेकर सुशील मोदी ने आज एक बार फिर कहा कि क्या है काला कानून यह बताएं.
किसानों से केंद्र सरकार ने यहां तक कह दिया है की डेढ़ साल तक के लिए हम स्थगित करने के लिए तैयार है. किसानों के बात पर आठ से नौ मामलों पर संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार तैयार है लेकिन किसान जिद पर अड़े हुए हैं. सुशील मोदी ने चक्का जाम पर विपक्ष पर जमकर हमला किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट