द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार को एक छोटी सी मदद भेजी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को 364 वेंटिलेटर और उपलब्ध कराया है और इसे डिस्पैच कर दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पटना, भागलपुर समेत कुछ जिलों में फिर से लॉकडाउन लागू करने के निर्णय के बाद बिहार में मेडिकल सप्लाई संबंधित जानकारी के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तुरंत समीक्षा बैठक की.