रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ऑफर किया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हों और झारखंड में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं. आठवले ने कहा कि अगर यह प्रदेश में गठबंधन बनता हैं तो, सरकार अच्छे से चलेगी और केंद्र झारखंड के विकास के लिये और अधिक धन आवंटित करेगा.
साथ ही केंद्र के मंत्रिमंडल में भी जगह दी जायेगी. उन्होंने साफ किया कि यह हेमंत सोरेन से मेरा व्यक्तिगत आरपीआइ पार्टी का अनुरोध है कि वो राजग में शामिल होने के बारे में फैसला लें. इसमें भाजपा के तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका शिबु सोरेन से पुराना परिचय है. हमलोग एक साथ काम कर चुके हैं. इसलिए यह ऑफर उसके बेटे हेमंत सोरेन को दे रहे हैं. रामदास आठवले ने उक्त बातें मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाल में प्रेस से कही. आठवले आरपीआइ पार्टी के नेता केआर नायक को श्रद्धांजलि देने और पार्टी के विस्तार के लिए एक दिवसीय दौरा पर झारखंड पहुंचे थे.
आठवले ने राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि इन्हें हम दो हमारे दो कहने का कोई अधिकार नहीं है. इन्होंने अभी तक शादी ही नहीं की हैं. आठवले ने राहुल गांधी को किसी दलित से विवाह करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को बढ़ाने के लिए उन्हें दलित लड़की से विवाह करना चाहिए. अगर वे दलित से विवाह करते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का 2.5 लाख रुपया भी दिलाएंगे.
प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण देने की मांग
आठवले ने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण देने की मांग किया. उन्होंने कहा कि आज निजीकरण जरुरत हो गई है. सरकार के कई सेक्टर लाभ में नहीं चल रही है. जरुरत को देखते हुए निजीकरण हो रहा है. इसलिये सरकार को चाहिए कि प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों को आरक्षण देने की जरुरत है.
रामदास आठवले की पहचान पॉलिटकल टमाटर के रूप में है
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले बड़बोलेपन के लिए जाने जाते है और उनकी पहचान पॉलिटकल टमाटर के रूप में है. उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है और देश की राजनीति में वे सिर्फ हास्य-विनोद के लिए जाने जाते है. कांग्रेस प्रवक्ता केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी के विवाह और जेएमएम के एनडीए में शामिल होने की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बातें की. उन्होंने कहा कि आठवले खुद विभिन्न दलों में घूमते रहते है और किसी खास विचाराधारा के रास्ते पर चलने की जगह उनकी पहचान सिर्फ सत्ता में चिपके रहने वाले नेता की है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लालकिशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भाजपा की भाषा बोल रहे है. भाजपा की ओर से अंदर ही अंदर हर समय गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश की जाती है और यह बयान भी इसी षड़यंत्र का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री का यह बयान खुले तौर पर गैर भाजपाई गठबंधन सरकार को अपदस्थ करने के लिए प्रलोभन देने जैसा है. इसके पीछे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि रामदास आठवले जिस अनुसूचित जाति समाज के नाम पर राजनीति करते है, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में इतनी बड़ी घटना हुई है, लेकिन एक बार भी वे पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए और न ही इस घटना पर दुःख जताया.
गौरी रानी की रिपोर्ट