रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आज हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस खास मौके पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, पूर्व गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य सरकार के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शामिल हुए हैं. हेमंत सरकार के राज्य में दो साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को सौगात दी है.
मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस थे. वहीं राज्यवासियों को 15 हजार करोड़ रुपए की राशि का सौगात दिए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने रमेश वैश को पौधा देकर स्वागत किया. सीएम हेमंत ने दो हजार 965 करोड़ 22 लाख रुपए की 20 योजनाओं की सौगात दी. सीएम हेमंत व राज्यपाल ने शिलान्यास किया. 10 हजार 770 करोड़ 88 लाख की एक हजार 114 योजनाओं का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम पर उनकी सरकार शीघ्र निर्णय लेगी. एक बड़ी घोषणा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार 26 जनवरी 2022 से पेट्रोल पर 25 रुपए की राहत देगी. मालूम हो कि लंबे समय से राज्य में पेट्रोल पर टैक्स कम करने की मांग की जा रही थी. हेमंत सोरेन की इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों से इस घोषणा का स्वागत किया.
आगामी तीस वर्षों को ध्यान में रखकर बना रहे योजनाएं : हेमंत
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आने वाले 30 वर्षों के लिए हम योजनाएं बना रहे हैं. यह योजनाएं आगामी तीस वर्षों में झारखंड को विकास के मामले में उस ऊंचाई पर ले जाएंगी जिसकी सभी लोग सराहना करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न रुकेगा, न झुकेगा, झारखंड आगे बढ़ेगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि पारा शिक्षक साल में 11 महीने धरना देते थे, हम लोगों ने उनकी मांगें पूरी कर दी है.
पत्रकार बीमा योजना लांच, 2965.22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पत्रकार बीमा योजना की लांचिंग की है. पत्रकारों के लिए यह बहुत ही खुशी देने वाली खबर सामने आई है. बिहार में भी इस तरह की बीमा योजना चल रही है. बहरहाल, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने 2965.22 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है. बताया जा रहा कि कुल 20 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है.
सभी वादों को पूरा करने के बाद ही आपके बीच जाएगी सरकार – आरपीएन सिंह
हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी और पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार शानदार तरीके से काम कर रही है. सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उसे पूरा करने के बाद ही आपके बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक-एक कर सभी वादों पर तेजी से काम कर रही है. हर व्यक्ति का समुचित विकास ही इस सरकार का लक्ष्य है.
पर्यटन नीति पर आधारित पुस्तिका का सीएम और राज्यपाल ने किया लोकार्पण
हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरा होने पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन नीति पर पुस्तिका का विमोचन किया. इस मौके पर विभाग की ओर से बताया गया कि सरकार के पर्यटन नीति की क्या विशेषता होगी. इसका लाभ किस तरह से झारखंड के लोग उठा सकते हैं. बताया गया कि पर्यटन क्षेत्रों में निवेश करने पर 25 फीसदी तक सरकार सब्सिडी देगी. सरकार ने अधिकतम सब्सिडी दस करोड़ रुपए देने का प्रविधान किया है. पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल का गठन होगा.
कोविड काल में लौट रहे मजदूरों को हेमंत सोरेन सरकार ने दिया काम – आलमगीर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोविड के कारण जब लोग अन्य प्रदेशों से अपने गांव लौटने लगे तो उनके समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया. ऐसे कठिन समय में हेमंत सोरेन की सरकार ने गांव में ही रोजगार देने की व्यवस्था की. आलमगीर आलम ने कहा कि यह साबित करता है कि सरकार गरीबों के साथ हर क्षण खड़ी है. मंत्री ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना और फूलो झानो आशीर्वाद योजना से झारखंड का माहौल तेजी से बदल रहा है. लोगों को इन योजनाओं का काफी लाभ मिल रहा है.
कल्पना सोरेन भी बच्चे के साथ मंच पर मौजूद
मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने बच्चे के साथ नजर आईं. वह मंच पर अपने बच्चे को पुचकार और दुलार रही थीं. सुरक्षा कर्मचारियों से घिरीं कल्पना सोरेन हर अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सक्रिय नजर आती हैं. आज भी वह मंच पर नजर आ रही है.
झारखंड में आज हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने कार्यकाल का दो वर्ष पूरा कर लिया है. 29 दिसंबर को ही झामुमो नेतृत्व वाली यह सरकार झारखंड में सत्ता में आई थी. भारतीय जनता पार्टी के रघुवर दास की सरकार को पराजित कर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. इस सत्ता परिवर्तन में झामुमो का साथ कांग्रेस और राजद ने दिया था.
गौरी रानी की रिपोर्ट