PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में 356वें प्रकाश उत्सव को लेकर बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई. अहले सुबह पटना साहिब तख़्त श्री हरिमंदिर से पन्च प्यारे की अगुआई में प्रभात फेरी निकाली गई. बता दें कि, यह प्रभात फेरी अशोक राज पथ होते हुए मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन और शाहिद भगत सिंह चौक भ्रमण करते हुए पुनः जुलूस की शक्ल में तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब पहुंचे.
बता दें कि, अहले सुबह प्रभात फेरी के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बैंड-बाजे, घोड़े-हाथी के साथ निकाले गए प्रभात फेरी में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष सिक्ख श्रद्धालु गुरु के कीर्तन गाते हुए नजर आये. वहीं, अब 28 दिसंबर को गाय घाट हरिमंदिर से नगर कीर्तन निकाली जाएगी और 29 दिसंबर को प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।
बता दें कि, प्रकाश उत्सव को लेकर सरकार की तरफ से भी पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. प्रकाश उत्सव के दौरान केवल पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. उन सभी श्रद्धालुओं के लिए ठंड को देखते हुए ठहरने को लेकर भी प्रबंध किये हैं. वहीं, प्रकाश उत्सव को लेकर जश्न अभी जारी रहेगा. प्रभात फेरी के दौरान भी श्रद्धालुओं का जोश इतनी ठंड में भी देखते बन रहा था.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट