अयोध्या : राम की नगरी अयोध्या में आज शानदार तरीके से दिवाली मनाई जा रही है. ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मन रहा है. ऐसे में तैयारी भी खास है. सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को दीपोत्सव में शामिल होंगे, जहां पांच लाख से अधिक दीयों को जलाया जाएगा. इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.

योगी ने की रामलला की पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां पर उन्होंने राम जन्मभूमि में रामलला की पूजा की. इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.


