द एचडी न्यूज डेस्क : पांच में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रजंड जीत के बाद बिहार भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया था. उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और बिहार प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजीव चौरसिया सहित नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रेस को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 2014 का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण की नीतियां बनाई है और वह इस चुनाव में सुनामी बन कर उभरा. कोरोना के बीच गरीब का कल्याण प्रधानमंत्री ने किया है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बन रही है. मणिपुर में भी दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार हो चुका है. वहीं गोवा में भी भाजपा आसानी से सरकार बना लेगी.
संजय जायसवाल ने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर देश भरोसा करता है. सीएम योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया. उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी के विकास का कार्य के कारण पुनः भाजपा की सरकार आ रही है. महिला मोर्चा का भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया. संजय जयसवाल ने कहा कि भारत के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए आज होली और दिवाली दोनों है. दुबारा दो तिहाई बहुमत से जीतना यह बताता है कि भाजपा कितनी मजबूती पर है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट