नई दिल्ली : बिहार में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता का सफर तय कर लिया है. फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है. चुनाव परिणाम के आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जश्न में शामिल होंगे. पीएम मोदी पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं.
दिल्ली में बिहार की जीत का जश्न
बिहार चुनावों में NDA की जीत के सूत्रधार कहे जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी तो पहले से आश्वत थे. उन्हें पूरा यकीन था कि बिहार विकास को वोट देगा. प्रधानमंत्री मोदी का वो यकीन अब सबके सामने है. शानदार कामयाबी के बाद अब जश्न तो बनता है. तभी तो बिहार की जीत का जश्न दिल्ली में भी मनाने की तैयारी बीजेपी ने की है.

शाम 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी
बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को छह बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.


अमित शाह ने जेपी नड्डा को दी बधाई
बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. अमित शाह ने बिहार में मिली जीत पर जेपी नड्डा को बधाई दी.
