PATNA: बैंकिंग प्रणाली में एटीएम सुविधा के लिए बनाई गई थी या यूं कहेे कि बढ़ती आबादी को देखते हुए बैंक पर बोझ न पड़े इसलिए एटीएम का ईजाद किया गया। मगर तकनीक के साथ अपराध में भी नई नई तकनीक का खुराफाती अंदाज राजधानी पटना के बैंक ऑफ बड़ोदा में देखने को मिला ।
साइबर क्राईम के तहत पटना में सीसीटीवी के इस वीडियो को देखकर पुलिस भी हैरान है। एटीएम कार्ड फंसाने वाले गिरोह के सरगना के लिए गया में छापेमारी की जा रही है। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस इसलिए हैरान है कि एटीएम के स्लौट से कैसे छेड़छाड़ किया जा रहा है।
गिरोह का सदस्य सीसीटीवी जानते हुए भी पूरी तरह बैखोफ है निडर होकर एटीएम के स्लौट में फेवी क्वीक लगाकर रूपये निकालने वाले इस गिरोह तक पटना पुलिस गया के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। अबतक गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस गिरोह के मास्टर माईड तक जल्द पहुंचने की बात कह रही है।
वायरल वीडियो 27 सितम्बर का बताया जा रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग भी इस गिरोह के चक्कर में फंस जाता है। पटना के बोरिंग रोड एटीएम के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव होती है और गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लेती है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट